परिवहन विभाग द्वारा झांसी महानगर में चलाई जा रही 24 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को अब  लोग शादी-पार्टियों के लिए भी बुक…

परिवहन विभाग द्वारा झांसी महानगर में चलाई जा रही 24 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को अब  लोग शादी-पार्टियों के लिए भी बुक करा सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज की ओर से नई व्यवस्था बनाई जा रही है। परिवहन विभाग की लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों से बरातियों को ले जाने के लिए परिवहन निगम ने बुकिंग रेट और नियमावली जारी कर दी है। 

यह भी पढ़ें – बांदा में कोरोना को लेकर एसपी अभिनंदन ने की गाइडलाइन जारी, दिए सख्त निर्देश

झांसी रीजन से 24 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन्हें इलेक्ट्रिक बस शादी के लिए बुक करनी है वह इसके लिए शादी कार्ड संलग्न करते हुए आवेदन करेंगे। निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद उन्हें बस मिल जाएगी। उधर, परिवहन निगम के सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत के मुताबिक शहर में सिटी बसों से बरात ले जाने के लिए आवेदन आने पर उनके लिए व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें – लखनऊ के युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाने में जेल गई महिला को 24 घंटे में मिली बेल

अभी वर्तमान में लखनऊ में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। झांसी में भी मुख्यालय से आदेश आने पर नए साल तक लागू होने की संभावना है। उन्होने बताया कि अधिकतम 50 किमी के दायरे में जाने वाली बस को लोग 12 और 24 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं। इसके लिए 12 घंटे के लगभग 14 हजार व 24 घंटे के लिए 28 रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – कोरोना अलर्ट‌- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत, भारत में फिर शुरू होंगी पाबंदियां





Source link

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें

%d bloggers like this: