नोएडा. नोएडा के ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के गोदाम से 3,000 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाश 24 अक्टूबर की रात गोदाम में रखे करीब 3,000 मोबाइल फोन और अन्य कलपुर्जे को भी अपने साथ ले गए हैं.
उन्होंने बताया कि गोदाम के प्रबंधक पी. के. सिंह ने इस संबंध में सोमवार को मामला दर्ज कराया. इस बीच, अज्ञात लोगों ने नोएडा के सेक्टर 44 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर नकदी चुराने का प्रयास किया, लेकिन रुपये चोरी करने में नाकाम रहने पर उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरण चोरी कर लिए.
दीपावली के बाद जहरीली हुई हवा, नोएडा का AQI लेवल 360 पार, जानें अपने शहर का हाल
कैमरे और कुछ अन्य उपकरण भी चोरी हुए
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एटीएम से नकदी चोरी नहीं हुई है, लेकिन कैमरे और कुछ अन्य उपकरण चोरी हुए हैं. कंपनी को इससे काफी नुकसान हुआ है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile theft, Noida news
FIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 17:05 IST