उरई (जालौन)। (गोविंद सिंह दाऊ)। शहर मुहल्ला सूर्य नगर (छुटकन चाट वाली गली) में स्थित हजरत सैय्यद शफेशाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ पर 21 मई वरोज सोमवार वक्त 6.55 मिनट पर रोजा इफ्तार का अहतिमाम किया जा रहा है। इस इफ्तार में शिरकत फरमाकर सवाबे दारैन हासिल करें। उक्त बात की जानकारी कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान अहमद रफाकती व मीडिया प्रभारी मुहम्मद उस्मान ने दी है।