जुआरियो और शराब माफियाओ की खैर नही – विनोद
उरई (जालौन)(.गोविंद सिंह दाऊ):- कोच कोतवाली से स्थानांतरण होकर डाकोर थाने आए तेज़ तर्रार कोतवाल विनोद मिश्रा के चार्ज लेते ही थाना क्षेत्र में रहने बाले अपराधियो ,शराब माफियाओ और जुआरी में हड़कंप मचा हुआ है । तेज़ तर्रार और कई बड़ी बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश करने बाले कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा जहा जहा भी जनपद में रहे है । उनकी अच्छी कार्यशैली की जनता ने हमेशा तारीफ ही कि है । कोतवाल विनोद मिश्रा ने डाकोर थाने का चार्ज लेते ही सबसे पहले थाना क्षेत्र में अवैध काम करने बाले लोगो को आगाह करते हुए कहा कि उनके थाना क्षेत्र में जुआ ,शराब ,मादक पदार्थ जैसे धंधा करने बाले लोग सारे काम बंद कर दे अन्यथा उनकी लिए सिर्फ जेल का रास्ता तय है । कोतवाल विनोद मिश्रा ने कहा की वो अपने उच्चाधिकारियों के मार्ग दर्शन में हमेशा काम करते आये है । उन्होंने कहा कि अपराघी कितना भी चालाक या रसूक बाला हो वह उसे किसी भी कीमत पर नही बख्सेगे । उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भरोसा करके जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी है वो ईमानदारी से बखूबी उसे निभाएंगे।