माधौगढ़-ब्रेकर की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती है,जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंगरा से लेकर गोपालपुरा के पहले तक अन्तर्राजीय हाईवे पर तीन जगह ब्रेकर बने हुए हैं। वह भी 1-1 फीट ऊंचे। जिसके कारण वाहन चालक उछलकर दूर गिरते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। जिसको लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित बादल ने आवाज उठाते हुए ब्रेकर हटाने की मांग की। जीआईसी,मिझौना और गड़ेरना के पास ब्रेकर बने हुए हैं। जिन पर अक्सर वाहन चालक असंतुलित हो जाता है और जानलेवा घटनाएं हो जाती हैं। जबकि उन जगह सफेद पट्टिकाएं और रेडियम डिब्बी हो वाहन चालक सचेत हो जाए। लेकिन ऐसा न होने से वाहन चालक अपनी रफ़्तार में निकलता है और घटना का शिकार हो जाता है।