० 5 की मौत, 42 ठीक होकर घर पहुंचे
उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-। कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी लॉकडाउन के चलते जालौन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या-100 पहुंच चुकी है। जिनमें से 5 मरीजों की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।जबकि 42 मरीज ठीक होकर घरों को पहुंच चुके है। वर्तमान में जनपद जालौन के अंदर कोरोना वायरस से पीडित कुल एक्टिव मरीजों की संख्या-53 तक पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा आज रविवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक जनपद में कोरोना से पांचवीं मौत हुई है मरने वाला कोरोना संक्रमित मरीज कोंच कस्बे का रहने वाला बताया गया है। जिसका उपचार झांसी मेडिकल कालेज में चल रहा था। आज दो नये मामले आने के बाद.संक्रमित मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच गयी है। एक मरीज ठीक हो चुका है इस प्रकार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गयी है। अब जनपद जालौन में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 53 हो गयी है। अभी 241 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है शेष अब तक 3583 लोगों के सैंपुल भेजे जा चुके है अभी तक जनपद से 3211 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है।