० 8 नये पाँजिटिव मरीज आने एक्टिव कुल मरीज-84
उरई (जालौन)।(गोविन्द सिंह दाऊ):-। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार पूर्व में एआरटीओ आफिस के एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में एआरटीओ आफिस के 02 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। इसके साथ ही कालपी के मुहल्ला तरीबुल्दा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 06 व्यक्तियो की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है कर्मचारियों की की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद जालौन में 28 जुलाई आज मंगलवार को 08 नये केस सामने आये है। अब जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 323 है, जिसमें से 09 व्यक्ति मृत हो गये एवं 230 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 84 है।