० डीपीआरओ को सौपा ग्रामीणों ने मांगपत्र
उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-। कोंच तहसील क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम भदारी निवासी आधा दर्जन से अधिक दलित समाज के लोगों ने डीपीआरओ को मांगपत्र सौपा कर जलभराव की समस्या से निजात दिलवाये जाने की मांग उठाई है।
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी निवासी रामप्रताप, वीरेंद्र, बलीराम, घनश्याम, सुरजीत सिंह, पवन कुमार, सुरेश कुमार, गोविंद सिंह आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी को मांगपत्र देते हुए बताया है कि गांव की दलित बस्ती में जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है तथा बारिश का पानी घरों के अंदर घुस रहा है जलभराव के कारण मकानों के ढहने की स्थिति पैदा हो गयी है तथा पानी भरा होने के कारण संक्रमित बीमारियां भी फैल रही है। जिससे निजात दिलवाये जाने के लिए जलभराव की समस्या को हल करवाया जाये तथा पानी के निकासी की ब्यवस्था जल्द करवायी जाये।