० आईजी झांसी रेंज सुभाष बघेल मुख्यालय आकर ली जानकारी
उरई(जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-। शुक्रवार को चोरी के आरोप में तीन युवतियों को 11 बजे रात तक चौकी में बिठाने और प्रताड़ित करने का है आरोप के अपमान से छुब्ध युवती ने शनिवार को भोर में फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
समूचे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह को सौंपी गयी है।
ज्ञातव्य हो कि शहर की जवाहरगंज सब्जी मंडी में स्थित चांद मोबाइल की दुकान पर शुक्रवार को तीन युवतियों ने पहुंचकर मोबाइल फोन खरीदने की बात कहकर कई मोबाइल देखे और जाने लगीं। तभी दुकान के मालिक चांद ने एक युवती पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच खासी तू-तू मैं-मैं हुई। चांद ने फोन करके बल्लभनगर पुलिस चौकी के प्रभारी योगेश पाठक को बुला लिया। चौकी प्रभारी तीनों दलित युवतियों को पुलिस चौकी लिवा ले गए और चौकी में रात 11 बजे तक युवतियों को बिठाए रखा। आत्महत्या करने वाली युवती नीसू के पिता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर बताया कि दरोगा योगेश पाठक ने उनकी 21 वर्षीय पुत्री नीसू को देर रात तक गैर कानूनी ढंग से चौकी में बिठाये रखा और मोबाइल चोरी के झूठे आरोप में उसको बहुत प्रताड़ित किया। जिस कारण अपमान से छुब्ध होकर उनकी युवा पुत्री ने शनिवार को भोर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस के विरोध में माहौल गरमा गया। बसपा जिला अध्यक्ष संजय गौतम के नेतृत्व में इं. शैलेंद्र शिरोमणि, राजेश जाटव, उदयवीर दोहर आदि बसपा नेताओं की शनिवार की दोपहर खासी भीड़ कोतवाली में जमा हो गयी और मुकदमा लिखकर दरोगा को बर्खास्त करने की मांग करने लगी। यही नहीं मोबाइल दुकान के मालिक चांद और उसके चार साथियों के विरुद्ध लड़कियों के साथ छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की भी मांग उठाई गई। घटना की सूचना मिलते ही रविवार की सुबह झाँसी से आईजी मामले की जानकारी लेने उरई आ धमके और पूरी घटना की जानकारी ली और घटना में चौकी इंचार्ज योगेश पाठक को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से आईजी झांसी जोन ने लाइन हाजिर कर दिया है।