आपदकाल और बाढ़ग्रस्त प्रदेश में नौनिहालों को मौत में मुँह धकेल रही है योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू
ऑनलाइन अभियान #स्पीकअपफॉरस्टूडेंटसेफ्टी के जरिये सोशल मीडिया में जारी है विरोध प्रदर्शन: अजय कुमार लल्लू
बड़े पैमाने पर प्रदेश के छात्र-नौजवान विरोध-प्रदर्शन में हुए शामिल: अजय कुमार लल्लू
छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से: अजय कुमार लल्लू
लखनऊ, 28 अगस्त 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार द्वारा महामारी काल में जेईई-एनईईटी परीक्षा कराये जाने, छात्रो सहित उनके अभिभावकों को संक्रमण में झोंकने के फैंसले के खिलाफ आज प्रदेश के मुख्यालयों पर ज़ोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर आज छात्रो और उनके अभिभावकों की आवाज़ को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झाँसी, गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद सहित प्रदेश हर जिला मुख्यालय/केंद्रीय कार्यालयों पर किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बीच जेईई-एनईईटी परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में ज़ोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर छात्रों और अभिभावकों की आवाज़ को बुलंद किया । केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों और जिला प्रशासन मुख्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार तरीके विरोध प्रदर्शन कर केंद्र के अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में नाकाम साबित हुयी है। प्रदेश के कई हिस्से बढ़ की चपेट में है, दूर दराज क्षेत्र से आने वाले छात्रो का आवागमन भी सुगम नहीं नहीं ऐसे में छात्रो का परीक्षा दे पाना बहुत ही मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसे घातक संक्रमण के दौर में लाखो छात्रो की परीक्षा आयोजित कराना कहीं से भी न्यायोचित कदम नहीं है ,जिससे अब तक 75,000 लोगो की मौत हो चुकी है ।
प्रदेश श्री अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम मांग करते है कि केंद्र को कोरोनो वायरस के देशव्यापी प्रसार के मद्देनजर जेईई-एनईईटी परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए। चूंकि प्रतियोगी छात्र किशोर हैं, इसलिए वे अपने माता-पिता के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं। और उनके उम्रदराज माता-पिता इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं, केंद्र सरकार की यह सलाह है कि कोविद 19 के मद्देनजर बुजुर्ग घर पर ही रहे, क्या केंद्र सरकार अपनी ही एडवाइजरी को ही भूल चुकी है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आगे बताया कि मोदी सरकार की इस अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन अभियान #स्पीकअपफॉरस्टूडेंटसेफ्टी के जरिये भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमे लाखो की संख्या में छात्र-नौजवान इस मुहीम में शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की सरकार को छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से। सरकार इस अविवेकपूर्ण फैंसले को रद्द करे, और संकट की इस घडी में राजनैतिक द्वेष-भावना से कोई निर्णय ना करें । पूरा देश जेईई-एनईईटी परीक्षाएं को लेकर एकमत है कि परीक्षाएं टाली जाए फिर भी भारत सरकार परीक्षा कराने के लिए अड़ी है, समझ नहीं आ रहा है फिर भी भारत सरकार परीक्षाएं कराना चाहती है या कोरोना को बढ़ाना चाहती है।
- कुकर्मी भाजपा नेता का पुलिस ने खोला काला चिट्ठाहैवानियत का गंदा खेल खेलने वाला निष्कासित कुकर्मी भाजपा नेता पर कसा कानूनी शिकंजा। ० पुलिसया जांच में खुलने बाकी हैं कई राज,आ सकते है नए चेहरे सामने उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-जनपद जालौन के कस्बा व कोतवाली कोंच बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता राम बिहारी राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही […]
- जिला चिकित्सालय में पहले 100 चिन्हित लोगों का होगाटीकाकरणउरई (जालौन)(गोविन्द सिंह दाऊ):- शनिवार 16 जनवरी को मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल परिसर में 100 चिंहित लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के सीएमएस डा. अजय सक्सेना बताया कि 16 जनवरी दिन शनिवार से जिला अस्पताल परिसर में कोरोना वैक्सीन का कार्य शुरू कराने के लिये पुख्ता प्रबंध किये […]
- उत्साह के साथ मनाया गया बसपा सुप्रीमो मायावती 65वां जन्मदिनमरीजों को फल वितरण कर जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया उरई (जालौन)(गोविन्द सिंह दाऊ):- शहर के जेलरोड स्थित ईशा बैंकेट सभागार में बसपा सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में बसपा कार्यकर्ताओं धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश प्रजापति पूर्व मंत्री उ. प्र. एवं मुख्य सेक्टर […]
- बुंदेलखंड वैश्य एकता सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी 16 कोउरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह कंथारिया के आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आगामी 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे न्यू मंगलमय सभागार में बुंदेलखंड के सातों जनपद का बुंदेलखंड वैश्य सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद बुंदेलखंड कार्यालय […]
- सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव का सपाइयों ने मनाया जन्मदिनश्रीराम नेत्रहीन विद्यालय पहुंच कर काटा केक उरई (जालौन)(गोविन्द सिंह दाऊ):- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिम्पल यादव के जन्मदिन पर श्रीराम नेत्रहीन विद्यालय लहारियापुरवा में कार्यक्रम आयोजक पुष्पेंद्र यादव, युव जनसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह सनी, शरद यादव, ईशू यादव, […]
- गल्ला ब्यापार समिति के चुनाव में प्रदीप महेश्वरी धराशाहीश्रवण कुमार गुप्ता ने मारी बाजी उरई (जालौन)(गोविन्द सिंह दाऊ):- शहर के राठरोड स्थित गल्ला ब्यापार समिति के आज हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व गल्ला ब्यापार समिति अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी को श्रवणकुमार गुप्ता लालू 143 मत पाकर 23 मतों से हराकर विजयश्री हासिल की। मतदान के हुई मतगणना में श्रवणकुमार गुप्ता लालू को […]
- किसान हित तीनों बिल वापस ले केन्द्र सरकार-महबूब मंसूरीकाले कानून के विरोध गांव-गांव लगाई जायेगी किसान चौपाल उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-किसान हितो को देखते हुए भाजपा की केन्द्र सरकार को किसान विरोधी तीनों बिलों को तत्काल वापस लेना चाहिए। उक्त बात समाजवादी पार्टी प्रगतिशील (लोहिया) के जिला कोषाध्यक्ष महबूब मंसूरी ने एक अनौपचारिक भेंट वार्ता के दौरान हिन्दी दैनिक सत्तातंत्र संवाददाता से कही। […]
- बर्ड फ्लू को लेकर बरती जा रही है सतर्कताविभागीय टीमें लगातार कर रही भ्रमण उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थय विभाग और पशुपालन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। टीमें बना दी गई है और जो पोल्ट्री फार्म और मांस बिक्री केंद्रों का भ्रमण कर रही है। पोल्ट्री फार्म संचालकों को हिदायत दी गई है कि मुर्गियों में किसी तरह की […]
- कोविड-टीकाकरण अभियान 16 जनवरी सेएडीएम ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 के लांच के सन्दर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2021 के कोविड-19 टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्त […]
- राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजा बुंदेला ने ग्राम औंता गौशाला को परखाभूसा घर का फीता काटकर किया उद्घाटन उरई(जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- बुंदेलखण्ड बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला जी (राज्य मंत्री) ने ग्राम औन्ता में गौशाला का निरीक्षण किया साथ में गौवंशों के लिये भूसा घर के शिलन्यास पट का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके मां राजा बदला जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और […]
- राहिया में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविरउरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- तहसील उरई के अन्तर्गत ग्राम राहिया स्थित पंचायत भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोरोना गाइड-लाइन के अन्तर्गत किया गया। जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में इस शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विवेक कुमार सिंह सिविल जज […]
- काला बिल कानून वापसी की मांग को लेकर भाकियू ने किया प्रर्दशनप्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष डा. द्विजेंद्र सिंह निरंजन के नेतृत्व में किसान विरोधी विल कानून वापसी की मांग को लेकर दर्जनों भाकियू किसानों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर हंगामी प्रर्दशन करते हुए प्रधानमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट […]
- सर्वदलीय किसान मोर्चा ने पैदल मार्च निकाल कर बिल वापस लेने की मांग उठाईकलेक्ट्रेट गेट पर काटा हंगामा, बिल की जलाई प्रतियां उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-सर्वदलीय किसान मोर्चा ने कोतवाली के सामने स्थित गांधी मार्केट गांधी चबूतरा से केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये काले कानून बिलों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाल कर सड़कों पर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे […]
- आपसी भाईचारा बनाए रखने में मदद करते हैं खेल–रफीउद्दीनकाले खां की मजार के मैदान पर हुआ टेनिस बॉल किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन ० फाइनल में सागर कलेक्शन ने बजरिया को 53 रन से हराया उरई(जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-खिलाड़ी की न कोई जाति होती है और न ही कोई धर्म। खिलाड़ी केवल खिलाड़ी होता है। वह केवल खेल भावना व जीतने के लिए खेलता है। […]
- केन्द्र सरकार के विरोध ट्रेड यूनियन ने निकाला पैदल मार्चराष्ट्रपति को सम्बोधित सौपा चार सूत्रीय ज्ञापन उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन के नेताओं किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लिए जाने के विरोध में शहर के स्टेशन रोड़ से पैदल मार्च निकाला और जमकर केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित चार […]
- राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील गेट पर दिया धरनाकिसान विरोधी बिल वापस लेने की उठाई मांग उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर तहसील गेट के बाहर धरना दिया बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रशासन को सौपा।राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जमुनादास बौद्ध के नेतृत्व में भूपसिंह यादव, एल. […]
- किसानों की समस्याओं का हल वार्ता से न निकला तो 18 से करेगे मौन आसनगांधी चबूतरा पर होगा कार्यक्रम-पुष्पेन्द्र यादव उरई(जालौन)(गोविंद दाऊ):-आपदाओ का दंश झेल रहे किसानों का 15 जनवरी को भाजपा सरकार के बीच होने बाली वार्ता का सकारात्मक हल नही निकला और सरकार अपनी जिद से पीछे नही हटी तो हम 18 जनवरी से गांधी चबूतरा पर अन्न,जल,त्याग कर मौन आसन करेगे।यह बात मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड […]
- सड़क निर्माण व सफाई की समस्या को लेकर सौपा ज्ञापनउरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- नगर पालिका परिषद उरई के नया पटेलनगर (चुरखी रोड़ बाईपास बार्ड नम्बर-4 ) के रहने वाले रमेशचंद्र, प्रताप, करन सिंह, राजा, सुरेश, मिथुन, लाखनसिंह, राघवेंद्र सिंह, मुन्ना लाल व भारत सिंह आदि ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि मोहल्ले में कच्ची सड़क […]
- विवेकानंद जयंती पर सपा युवा घेरा कार्यक्रम में युवा सम्मानितडकोर विकास खण्ड के ग्राम पडूली में सुरेन्द्र मौखरी ने किया कार्यक्रमउरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन एवं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेशउत्तम पटेल के निर्देश पर डकोर विकास खण्ड के ग्राम पडूली में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिला पंचायत […]
- खैर कोतवाली क्षेत्र में देर रात आमने सामने आगये पुलिस और पशु तशकर,पुलिस की गोली से एक हुआ घायलअलीगढ़(लक्ष्मन सिंह राघव):- खैर कोतवाली पुलिस की पशु तस्करों से देर रात मुठभेड़ हो गई, पुलिस द्वारा जब पशु तश्करों को रोकने की कोशिश की गई तो ,पशु तश्करों ने पुलिस से मोर्चा ले लिया जबाबी कार्यवाही में एक पशु तशकर के पुलिस की गोली लग गई,घायल तशकर को जिलाचिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है,वहीं […]
- खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन का हुआ अंतिम परीक्षणअलीगढ(लक्ष्मन सिंह राघव):- खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण के लिए कराए जा रहे ड्राई रन अंतिम परीक्षण कराया गया जिसमें कुल 15 लोगों पर टीकाकरण का मॉक ड्रिल कराया गया इसके साथ ही सीएमओ बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि आज खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोविड- वैक्सीनेशन का फाइनल रिहर्सल कराया […]
- खैर तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकताओं ने किसानों को नजरबंद के विरोध किया धरना प्रदर्शनअलीगढ (लक्ष्मन सिंह राघव):– खैर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आज किसानों को नजर बंद किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष अनिल पंडित ने बताया कि हमारे किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे है। धरने में शामिल होने के लिए […]
- डीएम ने ली किशोर-किशोरी सशक्तिकरण की बैठकउरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला बाल सरक्षण समिति एवं किशोर-किशोरी सशस्तीकरण एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु तथा महिला शक्ति केन्द्र एवं बेटी वचाओ बेटी पढ़ाओ योजना जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक उपजिलाधिकारी जालौन/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी गुलाब सिंह द्वारा जिला बाल सरक्षण […]
- आजादी के इतिहास में शोषित वंचितों को भागीदारी नहीं मिली-साहब सिंह धनगरकिसान हित तीनों कानून वापस ले केंद्र सरकार-आईडीए उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- शहर के झांसी रोड स्थित रघुवीर धाम सभागार में भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन (आईडीए) के तत्वावधान में राष्ट्रीय शोषत समाज पार्टी द्वारा मण्डलीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय शोषत समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर एवं भारतीय जनतांत्रिक […]
- कस्बा डकोर के दर्जनों किसान बैठे गांधी प्रतिमा के नीचे धरने परउरई तहसीलदार पर लगाया आदेश के अवहेलना करने का आरोप उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- पटटे की जमीन दिलवायें जाने की मांग को लेकर कस्बा डकोर के दर्जनों दलित किसान आज सोमवार को मुख्यालय पहुंचे और तहसील गेट के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गये। किसानों ने आरोप लगाया कि उरई तहसीलदार न्यायालय […]
- पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति छात्रों के लिए जारी की छात्रवृत्ति59 करोड़ का बजट देकर साकार किया सबका साथ सबका विकास का नारा-मनीषा अनुरागी उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राठ जनपद हमीरपुर की विधायिका मनीषा अनुरागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के 59 करोड़ रुपये का बजट देकर सबका साथ सबका […]
- बसपा सुप्रीमो के मायावती के जन्मदिन को भव्यता के मनाया जायेगा-रफीउद्दीनमुस्लिम समाज की होगी सर्वाधिक भागीदारी उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहिन मायावती 65वां जन्मदिन को जनकल्याण दिवस के भव्यता के साथ आगामी 15 जनवरी को जेल रोड़ स्थित ईशा बैंकेट गेस्ट हाल में मनाया जायेगा। जिसमें मुस्लिम समाज की सर्वाधिक भागीदारी होगी। उक्त बात बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रफीउद्दीन […]
- कृष्णा कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर का डीआईओएस ने किया शुभारंभप्रतिभाएं शहरी सुख सुविधाओं की मोहताज नहीं होती-पटेल उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-शहर के करमेर रोड़ हुल्की माता मंदिर के पास स्थित कृष्णा कम्प्यूटर क्लासेज का फीता काटकर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा विधिवत किया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभा शहरी सुख सुविधाओं की मोहताज नहीं होती यह कृष्णा […]
- जनपद में शिक्षा की अलख जगाने वाले बाबू रमाशंकर की मूर्ति का अनावरणडीवीसी में डीआईओएस भगवत पटेल ने किया मूर्ति का अनावरण उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- जनपद जालौन में शिक्षा की अलख जगाने वाले एवं दयानंद इंटर कालेज के संस्थापक बाबू रमाशंकर सक्सेना की मूर्ति का अनावरण विद्यालय परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगणोंं व कर्मचारियों के […]
- अचानक हुई बंदराज की मौत, बजरंग ने किया दाहसंस्कारऊरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- शहर के तहसील गेट पर स्थित श्री पीपलेश्वर महाराज मंदिर पर अचानक हुई बंदराज की मौत की खबर लगते ही बजरंग दल के जिला संयोजक मौनू पण्डित अपने संगठन के अभिषेक गांगुली जिला मिलन केंद्र प्रमुख बजरंग दल, अभिषेक प्रजापति जिला सह मिलन केंद्र, प्रसून ठाकुर नगर संयोजक, आशीष वर्मा, मोहित वन […]
- योग विशेषज्ञ द्वारा कराया गया योगाभ्याससरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क निवास करता है इसी उद्देश्य को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उरई में योग विशेषज्ञ राजदीप सिंह परमार द्वारा एक घंटे का योग शिविर लगाया गया।इसमें योग प्रशिक्षक अजय कुमार गुप्ता एवं अरविंद नामदेव भी शामिल रहे।जिसमें विद्यालय के […]
- बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को लेकर हुई समीक्षा बैठक15 जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- बसपा सरकार के पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति, मुख्य सेक्टर प्रभारी रविकांत मौर्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने की। बैठक का सफल संचालन रफीउद्दीन पन्नू बसपा कोषाध्यक्ष ने किया। बसपा […]
- कालपी बसपा नगर कमेटी के घोषित किये गये पदाधिकारीऊरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-बहुजन समाज पार्टी नगर इकाई कालपी की बैठक पार्टी की राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री बहिन मायावती के निर्देशानुसार सेक्टर जोन प्रभारी झांसी-चित्रकूट, कानपुर मण्डल मधुसूदन कुशवाहा बुंदेलखंड जोन प्रभारी, मुकेश अहिरवार बुंदेलखंड प्रभारी की संस्तुति कालपी नगर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष हासिम अली सभासद, उपाध्यक्ष […]
- कलेक्ट्रेट बार संघ प्रभारी अवधेश निरंजन चलाई स्वच्छता अभियानकाफी समय से जमा गंदगी को साफ करवाया उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-। जिला बार संघ के कलेक्ट्रेट प्रभारी अवधेश निरंजन एडवोकेट ने कलेक्ट्रेट बार भवन के पीछे परिसर में शौचालय एवं जमा झाड़ियों की गंदगी के लिए स्वच्छता अभियान चलाया और नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को बुलाकर साफ सफाई करवाई जो काफी समय गंदगी […]