उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ जनपद जालौन क्षेत्र के कालपी और आटा में भ्रमण कर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को चैक करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने धार्मिक स्थल,बैंक, हाईवे आदि पर सतर्कता पूर्वक संदिग्ध व्यक्तियों की वाहन की चैकिंग करने के अधीनस्थों दिशा निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कालपी, क्षेत्राधिकारी कालपी के अलावा अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।