माधौगढ़-भाई बहिन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को कोरोना के कहर के बाद भी हर्षोल्लास से मनाया गया। हालांकि नगर में काफी पॉजिटिव मरीजों की संख्या है,फिर भी एहतियात के साथ बहिनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया।
भाई और बहिन के स्नेह और प्रेम के इस त्योहार में शुभ मूहर्त में बहिनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा, तिलक कर आरती भी उतारी। भाईयों ने अपनी लाडली बहिनों को उपहार दिए। प्रेम के इस त्योहार को कोतवाली में इंस्पेक्टर बीएल यादव की मौजूदगी में भी मनाया गया। कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबलों ने स्टाफ़ और आगुन्तकों को राखी बांधकर उनसे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान करने का वचन लिया।