० शहर इमामों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-अन्जुमन फिदायाने रसूल के जनरल सेक्रेट्री एवं संयोजक हाफिज जमील अहमद कादरी के नेतृत्व में हाफिज मंजूर अहमद शहर इमाम, काजी शकील रहमानी शहर काजी, हाफिज अजीज रजा (इमाम), मुईन अहमद (राजू) संस्था कोषाध्यक्ष आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि नगर में अरसएदराज से पैगम्बर इस्लाम के जन्म दिवस पर जुलूसे मुहम्मदी संस्था अन्जुमन फिदायाने रसूल, उरई के कयादत (नेतृत्व) में हर साल निकलता है इस साल भी उक्त जुलूस बारह रबीउल बब्बल शरीफ के मुताबिक 30 अक्टूबर बरोजा जुमा को 2 बजे से प्रारंभ होना था लेकिन संस्था ने कोविड-19 (कोरोना महामारी) को ध्यान में रखते हुए एवं शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूसे मुहम्मदी नहीं निकालने का निणर्य लिया है। ज्ञापन के माध्यम यह भी मांग की गयी है कि पैगंबर इस्लाम के जन्म दिवस के मौके पर सफाई, बिजली, पानी का विशेष इंतजाम किया जाये।