माधौगढ (जालौन) इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव में इस बार के चुनाव में बुंदेलखंड से चार प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें युवा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे अमित गुप्ता उनकी राह में बाधक बन सकते हैं।
16 प्रत्याशी मैदान में
इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव के लिए मतदान 1 दिसंबर को होना है इसके लिए प्रत्याशियों ने युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 10 जनपद आते हैं। इनमें बुंदेलखंड के बांदा चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, उरई, जालौन ललितपुर और झांसी शामिल है। वही इलाहाबाद क्षेत्र में कौशांबी और फतेहपुर जनपद आते हैं, इन सभी जनपदों में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बाद भी प्रत्याशियों की जोश में किसी तरह की कमी नहीं है। इस बार इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 10 प्रत्याशी इलाहाबाद क्षेत्र से हैं जबकि बुंदेलखंड के 4 प्रत्याशी हैं इनमें झांसी से अरविंद परमार, उरई से डॉ शबनम और बांदा जनपद से रमेश दुबे तथा व्यापारी नेता अमित गुप्ता शामिल है।