उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ) कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर शहर के रामनगर अजनारी रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इस दौरान राज्यसभा सांसद अहमद पटेल आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजली दी वा उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को धैर्य प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला, संतोष ठाकुर कोषाध्यक्ष, सिद्धार्थ दिवोलिया उपाध्यक्ष, नत्थू सिंह सेंगर उपाध्यक्ष, श्रीमती शकुन्तला पटेल उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ दीबोलियां, दिपांशु समाधिया महासचिव, रविन्द्र राजपूत किसान जिलाध्यक्ष,शिवम तिवारी, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, शैलेंद्र तिवारी, भानु प्रताप सिंह, श्रीमती सुनीता प्रजापति, श्रीमती राममूर्ति, श्रीमती सविता, श्रीमती चमेली चौरसिया, श्रीमती उषा पाल, दरसन सिंह, दीपक राजपूत, राम प्रकाश दीक्षित आदि मौजूद रहे।