० शहर कांग्रेस अध्यक्ष की कमेटी ने नहीं लिया धरने भाग
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- केन्द्र सरकार द्वारा किसानों का किया जा रहा उत्पीड़न के विरोध में कलेक्ट्रेट के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना प्रर्दशन आयोजित किया गया। जिसमें खास बात रही कि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी की टीम ने धरना प्रदर्शन में भाग नहीं लिया। धरना सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय नेता बृजलाल खाबरी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो पता चला है कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू को पत्र भेज कर अवगत कराया दिया है कि उनकी टीम जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में काम नहीं करेगी और न ही उनके किसी कार्यक्रम में भाग लेकर सहयोग करेंगे इस लिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यही कारण रहा कि आज के धरना प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी और उनकी टीम ने भाग नहीं लिया जिससे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन में आशा के अनुरूप भीड़ नहीं जुट सकी। धरना प्रदर्शन के उपरांत केंद्र सरकार नीतियों के विरोध तथा किसान विरोधी बिलों को वापस लिए जाने और आंदोलित किसनों के अन्याय न किये जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डा. नत्थू सिंह सेगर, संतोष ठाकुर, गोविंद खाबरी सहित आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।