सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,जांच की उठाई मांग
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ) विकास खण्ड रामपुरा क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम गुपलापुर के ग्रामीणों में रायसिंह पाल, कौशल देवी, जेठी देवी, मोती कुंवर, हरिओम, सत्यभान, सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा ऐसे लोगो को आवास बनवाने व लैट्रिन बनवाने की सूची में चयन किया है जिनके पास पहले से ही पकके मकान लैंटर सुदा है तथा साधन सम्पन्न है। यह भी बताया है कि जिन्हें सरकारी आवास की जरूरत है उन्हें अपात्र की श्रेणी में डाल दिया गया है तथा सरकार की मंशा को ताक पर रखकर मन माना कार्य किया जा रहा है।इस सम्बंध में एसडीएम व विकास खण्ड अधिकारी रामपुरा को तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया गया इसके बाद भी आज तक प्रधान व सचिव के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी। ग्रामीणों ने मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की मांग सिटी मजिस्ट्रेट व प्रशासन से की है।