उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ) यातायात माह के मौके पर महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता ने हमराही टीम के साथ कस्बा जालौन नगर में वाहनों की सघन चेकिंग की नाबालिग बच्चों द्वारा चलाये जा रहे वाहनों के अभिभावकों को जमकर फटकार लगाई तथा चालान काटें। महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता के साथ में का. प्रियंका, का. अभिषेक व राजू की टीम ने यातायात माह के मौके पर कस्बा जालौन के भारतीय स्टेट बैंक चैराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बच्चों के हाथों में मिली स्कूटी पर बच्चों की लताड़ लगाई तथा अभिभावकों को बुलाकर भविष्य में बच्चों को गाड़ी न देने की चेतावनी दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बगैर मास्क, बगैर हैलमेट वाहन चलाने वालों के दस चालान काटें गये। वाहन चैकिंग की भनक लगते ही वाहन चालक इधर उधर भागते नजर आये