सपा के स्नातक प्रत्याशी मानसिंह के पक्ष में मांगे वोट
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- इलाहाबाद -झांसी खण्ड स्नातक चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव एवं नगर महासचिव शबीउददीन ने अपनी टीम एवं महिला टीम के साथ सपा स्नातक प्रत्याशी डा. मानसिंह यादव के पक्ष में शहर के विभिन्न कार्यालयों एवं कालेजों में पहुंच कर जन सम्पर्क कर मतदान करने की अपील की।
समाजवादी पार्टी शहर सपा अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, सपा नेत्री कुसुम सक्सेना, नगर महासचिव शबीउददीन, नगर उपाध्यक्ष कयूम करीमी, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, अतर सिंह यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह यादव, किरन चौधरी, अजय गौतम, हिमांशु खरिकिया सहित आदि सपाजनों ने जन सम्पर्क कर सपा प्रत्याशी मानसिंह यादव को बरीयता क्रम में (1) रोमन अंक लिखकर जिताने की अपील की। उन्होने भ्रमण के दौरान सभी पदाधिकारियो और कार्यकताओ से कहा कि अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करे तो सपा प्रत्याशी डा़ मान सिंह यादव की जीत भारी मतो से होगी जो जनपद में एक नया इतिहास रचेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती मिलेगी।