मामला कन्या प्राथमिक विद्यालय हरदोई गुर्जर का
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- समाजवादी पार्टी से इलाहाबाद-झांसी स्नातक (एमएलसी शिक्षक) विधायक प्रत्याशी के पद पर डॉक्टर मान सिंह यादव चुनाव मैदान में आज मतदान के दौरान कन्या प्राथमिक विद्यालय हरदोई गुर्जर की पोलिंग पर सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन , सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश चंद विश्वकर्मा के अलावा जिला उपाध्यक्ष छून्ना यादव एजेंट के रूप में मौजूद तो रहे मगर सपा प्रत्याशी डा. मानसिंह यादव के बस्ते पर अन्य प्रत्याशियों की तुलना में मतदाता नजर कम ही आये जिससे सपा प्रत्याशी के बस्ते पर केवल ही नजर आये जो अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आये।कन्या प्राथमिक विद्यालय हरदोई गुर्जर पोलिंग स्टेशन पर ड्यूटी सपा नेताओं का कहना है कि वह लोग 6:30 अपना बस्ता लगा चुके थे।