उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत एट रोड बिजली पावर हाउस के पास तेजगति जा रही अज्ञात वुलेरो के चालक ने बाइक टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है जिनकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सर्वेश कुमार निवासी बरोदा कला थाना कैलिया अपने रिश्तेदार गुलजार सिंह निवासी कोंच के साथ किसी काम से एट जा रहे था तभी बिजली पावर हाउस के पास अज्ञात बोलेरो के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से दो युवक घायल हो गए दोनों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।