कांग्रेस कमेटी ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन
उरई (जालौन)(गोविन्द दाऊ):- शहर कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन देते हुए बताया है कि नगर पालिका परिषद उरई द्वारा सर्दी के मौसम जलवाये जा रहे अलावों और रैन वसेरों का पहुंच कर निरीक्षण किया तो पाया गया कि अस्पताल गेट-1 के बगल में नगर पालिका कर्मी कभी लकड़ी उतारते है तो कभी नहीं उतारते है यह स्थल पत्रकार पांचाल की दुकान के बगल में जिला चिकित्सालय के बगल में है इसके साथ ही रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म के बाहर नगर पालिका द्वारा रैन वसेरा बना हुआ है जहां पर परेशान और बेसहारा लोग आकर रुकते है या रहते है जहां पर रजाई-गद्दे की तो ब्यवस्था है किन्तु हाथ धुलवाने या सैनेटाइजर की ब्यवस्था नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल गेट पर प्रतिदिन अलाव जलवाने की ब्यवस्था की जाये तथा रैन वसेरा स्थलों पर सैनेटाइजर व गरीब लोगों के लिए खाने और नास्ते की ब्यवस्था किये जाने की मांग प्रशासन से की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस शहर अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी के नेतृत्व में पूर्व पीसीसी राजीव नारायण मिश्रा, पूर्व प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस, लालू शेख जिला सचिव,शैलेन्द्र ब्यास शहर उपाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा महासचिव शहर कांग्रेस कांग्रेस कमेटी, करन सिंह पूर्व किसान अध्यक्ष आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।