उरई( जालौन)(गोविंद दाऊ):-। बुंदेलखंड महापरिषद के संस्थापक कुंवर सुदर्शन सिंह जादौन की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके जन्म स्थान टिमरो में स्थापित सुदर्शन पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में 8 जनवरी को श्रमिक पंजी करण मेला एवम् कंबल वितरण तथा 9
जनवरी 21 को स्वास्थ्य मेला एवम् नशा उन्मूलन शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।उपरोक्त जानकारी देते हुए बुंदेलखंड महापरिषद जालौन रोड स्थित कार्यालय में अध्यक्ष शिरोमणि सिंह कुशवाहा ने बताया कि उत्तर प्रदेश द्वारा श्रमिक पंजीकरण अभी निशुल्क किया जा रहा है जिसमे पंजीकरण के बाद श्रमिक वर्ग को सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा इसी प्रकार 9 जनवरी को स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य परीक्षण एवम् निशुल्क दवा वितरण किया जाएगा एवम 100 युवाओं को जीवन में नशा ना करने की शपथ दिलाकर उनको अंगवस्त्र एवम् प्रमाण पत्र दिया जाएगा नशा उन्मूलन हेतु डकोर ब्लॉक के प्रबंधक चंदन श्रीवास एवम् युवा समाजसेवी रोहित विनायक गांव गांव जाकर युवाओं को समझाकर शपथ पत्र भरवा रहे है कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के डकोर विकास खंड के ग्राम टिमरो के समीपवर्ती गांव बरसार गोरन चिल्ली कहटा कमठा जैसरिकला विरगुवा फूलपुरा के श्रमिकों को पंजीकरण कराया जाएगा ।