नगर पालिका बालिका इंटर कालेज में तीन दिवसीय सोपन प्रशिक्षण व जांच शिविर संपन्न
कालपी। नगर पालिका बालिका इंटर कालेज कालपी में आयोजित तीन दिवसीय उप्र भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में सोपन प्रशिक्षण व जांच शिविर संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि इस आयोजन को देखकर स्कूली दिनों की याद आ गई। उन्होंने कहा कि आपके जीवन में जन्म से पच्चीस वर्ष तक की आयु महत्वपूर्ण है। निश्चित रूप इस विद्यालय का अनुशासन व अन्य व्यवस्था को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह सरकारी विद्यालय है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि आज टीचिंग और लर्निंग दोनों को समझना होगा। इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने से हमें कई लाभ मिलते हैं तथा महिला व पुरुष में कोई अंतर मौजूदा समय में नहीं है। इससे पूर्व मां सरस्वती का पूजन तथा बच्चों द्वारा बनाई गई भोजन सामग्री का स्वाद चखा तथा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य नगर पालिका बालिका इंटर कालेज कंचन यादव, प्रधानाचार्य रामप्रसाद पाठक, वीके श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना, नुजहत जहां, बाबू जितेंद्र राठौर, राकेश निरंजन, अपर्णा शर्मा, रंजनारानी द्विवेदी, मिनी दुबे, सरिता, मीनाक्षी मिश्रा, संतोष अवस्थी, रमेश निषाद, गुड्डी देवी, सोनू त्रिवेदी, शारदा दीक्षित आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति शुक्ला द्वारा किया गया।