उरई। एक महिला की दबंगो द्वारा की गयी बेदर्द पिटाई के मामले में पुलिस ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय पीडित और जालिम को एक ही तराजू में तौल दिया । पीडित महिला के पति और हमलावर दोनों का 151 में चालान कर मामला रफादफा कर दिया गया । इससे आहत महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज प्रार्थना पत्र दिया है।
पीडिता पुष्पा पत्नी मायाशंकर के मुताबिक सोमवार को दोपहर में किसी कारण से नाराज होकर मुहल्ले के दबंग गौरीशंकर और के परिवार सदस्यों ने उनकी बुरी तरह पिटाई की। बाद में उनके पति मायाशंकर को जब इसकी जानकारी हुयी तो उन्होने 112 नम्बर डायल करके पुलिस की मदद मांगी । उनकी पिटाई के वीडियों भी आस पास के कुछ लोगो ने बना लिये थे। कोतवाली पहुंचने पर उन वीडियों क्लिपों को पुलिस को दिखाया गया पर पुलिस ने इंसाफ करने के बजाय उनके पति मायाशंकर का भी चालान हमलावर गौरीशंकर के साथ कर दिया । सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।