जालौन- उरई। अयोध्या में राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के लिये समर्पण निधि के एकत्रीकरण में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है।
इस क्रम में भाजपा के नगर के नेताओं में दान देने के लिये होड मची है। कैलाश बाबू वर्मा देवरी , कुलदीप सिंह धनौरा कला और राजीव सेंगर ने 11-11 हजार रूपये चैक अर्पण की वही जितेन्द्र प्रताप सिंह धनौरा कला ने 21 हजार रूपये की चैक प्रदान की ।
इस मौके पर नगर प्रचारक अंशुमान , राकेश , देवेन्द्र व्यास , शिवकुमार मौजूद थे।