कालपी – उरई। नगर में सघन विद्युत चैकिंग अभियान गुरूवार को विभाग द्वारा चलाया गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक विद्युत चोरी के मामले पक डमें आये । इनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान के नेतृृत्व में अवर अभियन्ता राजेश शाक्य ने अलग अलग मुहल्लों में आकस्मिक अभियान चलाया जिसके दौरान मुहल्ला राम चबूतरा में जमील , अब्दुल रसीद , सलमान, नवाजिश और मीजानुर मलिक को संयोजन की केबिल के अतिरिक्त एक केबिल अवैघ रूप से जोडकर चोरी से विद्युत का उपयोग करते हुये पकडा गया । मुहल्ला कागजीपुरा में रामराज ने मीटर से पहले कट लगाकर विद्युत सयोजन कर रखा था जिससे उनके द्वारा खर्च किये जाने वाले यूनिट मीटर की रीडिंग में न आ सके । इन सभी के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया गया है।
चैकिंग दल में रिन्कू गुप्ता, सौरभ कुमार , अखिलेश शुक्ला , दिलीप कुमार आदि भी शामिल थे। उप खण्ड अधिकारी अभिषेक सचान ने सभी दुकानदार भाइयों से अपना बकाया विल जमा करने की अपील की। उन्होने बकायादार दुकानदारों से कहा कि वे समय पर अदायगी कर 31 जनवरी तक वाणिज्यिक विल में चल रही छूट का लाभ उठायें।