उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की माह दिसम्बर की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम व्यापार कर की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाये जाने पर सचल दल द्वारा प्रतिदिन कार्य कराये जाने तथा पाॅलीथीन भरी गाड़ी आदि को पकड़े जाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, वाहन एवं यात्री कर, आबकारी, खनन, भू-राजस्व के राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान प्रगति कम पायी जाने पर अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रगति कार्यो में तेजी लाये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने विधुत विभाग की समीक्षा के दौरान वसूली की प्रगति धीमी पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता को सचल दल तथा बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डी समितियां, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की भी समीक्षा की तथा राजस्व वसूली के कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डी समिति कालपी, कदौरा तथा उरई की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित अकिधकारी को प्रगति कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई करते हुये फोटो उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये तथा यह भी निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन क्षेत्रों का भ्रमण करे तथा वहां की साफ-सफाई को भी देखे।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी कालपी जयेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शलिगराम, उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह, उप जिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, एआरटीओ सोमलता यादव सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।