अखाड़ा कमेटी के सौजन्य से लगाया गया कैम्प
उरई (जालौन)(गोविन्द सिंह दाऊ):-आयूष आपके द्वार निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वारा शहर के मुहल्ला आजाद नगर में अखाड़ा कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें डा एमडी आर्यों, डा. सुनील कुमार वर्मा चिकित्सा अधिकारी आयूष रूरा अड्ड, डा. सुलेखा वर्मा चिकित्सा अधिकारी आयूष बघौरा जालौन के अलावा अन्य आयुर्वेदिक स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान अखाड़ा कमेटी के लोगों ने लगभग चार सौ मरीजों को कैम्प तक लाकर उनका उपचार करवाने का काम किया इस दौरान डाक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गयी। डाक्टरों की टीम का सहयोग करने वाले अखाडा कमेटी के मु. उमर मंसूरी, अनवार अहमद कम्प्यूटर वाले, अब्दुल हाई अंसारी, अब्दुल हक आदम, वास रहमानी, अंसार, इमरान सहित आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे।