होटल हटवाने को लेकर बंजरग दल संयोजक ने प्रशासन को दी तहरीर
उरई (जालौन) (गोविंद दाऊ):-कालपी रोड़ स्थित मेडिकल कालेज के बने शिवालय से कुछ ही दूरी इशरार मांसाहारी होटल है जहां पर मांस काटने की खबर लगते ही बजरंग दल के जिला संयोजक मोनू पण्डित ने अपने संगठन के अभिषेक गांगुली, शिवम ठाकुर, अभिषेक प्रजापति, अंकित यादव, अभय कुमार, रिषभ ठाकुर, आशीष वर्मा, प्रसून ठाकुर, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक यादव ने अचानक पहुंच कर काटे जा रहे मांस और कुछ लोगों को पकड़़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक मोनू पण्डित ने पुलिस प्रशासन को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मंदिर के ठीक बगल में दो कदम दूरी पर होटल इसरार है जहां पर हररोज मुर्गा मछली तथा बकरे का मांस की बिक्री होती है जिसके बगल में शंकर जी का मंदिर स्थित इससे चंद कदमों की दूरी पर इसरार होटल है जिसे हटवाया जाये। शिकायती पत्र में यह भी लिखा है कि मंदिर के पास मांस की बिक्री होने से लोगों की भावनाओं पर ठेस पहुंचती साथ ही मांस की दुर्गंध मंदिर तक पहुंचती जिसे हटवाये जाने की मांग की है।