प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष डा. द्विजेंद्र सिंह निरंजन के नेतृत्व में किसान विरोधी विल कानून वापसी की मांग को लेकर दर्जनों भाकियू किसानों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर हंगामी प्रर्दशन करते हुए प्रधानमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। इस मौके पर भाकियू नेता डा. केदारनाथ, बृजेश राजपूत, रामकुमार पटेल, चतुर सिंह, भगवानदास, राजू मलथुआ, राजू गढ़र, अमित दुवे, चन्द्रमोहन, मंगल सिंह, रामनरेश, शिवेन्द्र कुमार,रामबाबू, देवेंद्र विदुआ सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
भाकियू ने सौपे ज्ञापन में मांग की है कि कृषि प्रधान देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है लेकिन भारत सरकार द्वारा देश के किसानों की आर्थिक स्थिति की चिंता किये बगैर पूंजीपतियों के हित में किसान विरोधी कानूनों को बनाकर लगातार किसानों की अनदेखी की जा रही है।किसान नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लिए जाने की मांग सरकार से की है। समर्थन मूल्य को कानूनी अधिकार बनाकर सभर्थन मूल्य के नीचे खरीद को अपराध की श्रेणी में घोषित किये जाने की मांग उठाई।