पटटे की भूमि दिलवाये जाने की उठाई मांग
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- कस्बा डकोर के दर्जनों दलित किसानों आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जमकर नारेबाजी करते हुए भूमिहीन किसानों को पट्टे की जमीन दिलवाये जाने की मांग उठाते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
कस्बा डकोर निवासी दलित किसानों शाकिर, संतराम, विंदा, सागर, उदयभानू, करन, स्वामीदीन आदि ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया। जिसके माध्यम से अवगत कराया कि गांव के 175 दलित किसानों को वर्ष 2008 में भूमि आवंटित की गयी थी उस भूमि पर गांव के दबंग यादव जाति के लोगों ने कब्जा कर लिया। जिससे उक्त सभी किसान भूमिहीन हो गये। केवल जमीन का कागज किसानों के हाथ में है जबकि पीएम किसान निधि का 2000 रुपया तथा सूखा राहत तो हम लोगों को मिलता है जबकि जमीन हाथ नहीं लग पा रही है। किसानों का कहना है कि 12 साल का समय भूमि मिलने की आस में गुजर चुका है अब उनके अंदर बेचैनी सी होने लगी है। दलित किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर मामले की जांच करवा कर उन्हें जमीन उपलब्ध करवाई जाये तथा दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।