दबंगों ने खेत बखर कर जबरन बो डाली फसल
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम देवपुरा नव प्रबंधक शिक्षा प्रसाद समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पुत्र छिददू ने अपर जिलाधिकारी, एसडीएम को शिकायती पत्र देने के बाद भी प्रशासन द्वारा दलित को न्याय नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि दबंगों ने दलित के खेत को बखर कर फसल भी बो डाली है।
बताते चले कि राजेंद्र कुमार पुत्र छिददू गांव में संचालित नव युवक शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति का प्रबंधक है।जिसे समिति के लिए स्कूल बनाने व कांशीराम की मूर्ति स्थापित करने के लिए गांव के ही सजातीय गयाप्रसाद पुत्र फैलू ने अपनी कृषि भूमि जिसका आराजी संख्या 288 रकवा 1408 है जो बटबारे के बाद 288/2 व रकवा 0.3520 है के सम्पूर्ण हिस्से का 1/4 भाग उसकी संस्था के नाम बतौर प्रबंधक (प्रार्थी) को रजिस्टड हिवा नामा (दानपत्र) के रूप में वर्ष 2004 में दिया गया था जिससे उक्त भूमि में प्रार्थी के पूर्व अधिकार निहित हो गये थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त भूमि पर अपने स्कूल के सम्पूर्ण उत्सव करता चला आ रहा है परंतु गयाप्रसाद ने वर्ष 2018 में उक्त भूमि को गांव के दबंग ब्यक्ति की पत्नी अंगूरी देवी पत्नी वृंदावन, बलवान, प्रहलाद व खरगू के सहयोग से क्रय कर दिया है।अब उक्त अंगूरी देवी, वृंदावन, प्रहलाद पुत्र हरप्रसाद प्रार्थी की उक्त समिति वाली भूमि जवरिया ताकत के बल पर जोतना बखरना चाहते है। पीड़ित ने बताया कि 3 दिसम्बर 2020 को रामस्वरूप पुत्र खरगू व दो अज्ञात ब्यक्ति उक्त खेत पर आ धमके जो कुल्हाड़ी व ड़डों से लैश थे और जबरन खेत को बखरने लगे तो प्रार्थी ने खेत बखरने से उक्त लोगों को मना किया तो लड़ाई-झगड़े पर आमादा हो गये और धमकी दे डाली की अगर खेत बखरने से मना किया तो काटकर फेंक देगें। उक्त लोगों ने समिति की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया तो प्रार्थी की संस्था को अपूरणीय क्षति होगी। पीड़ित ने अपर जिलाधिकारी से मांग की है कि समिति की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा न करने दिया जाये जिससे प्रार्थी की संस्था का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल सके।