एसडीओ विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- 33 केवी 5 एमबी का ट्रांसफॉर्म आ जाने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सुचारू न हो पाने से किसान परेशान हो रहे है। और किसान बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
बिजली विभाग की चल रही लापरवाही से न सिर्फ नगर की जनता परेशान है बल्कि क्षेत्रीय किसान भी उसका शिकार हो रहे हैं। एसडीओ बिजली विभाग कौशेलेंद्र कुमार द्वारा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार न किये जाने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। बताते चलें कि उदोतपुरा में 33 केवी उपकेंद्र सके धनौरा तथा उदोतपुरा तथा शेखपुरा फीडर की सप्लाई पर तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक गांव के किसान की सिंचाई होतीे हैं। बिजली सप्लाई में लापरवाही तथा धांधली बाजी कर कुछ फीडरों को अधिक सप्लाई देने पर एक सैकड़ा किसान ने उपकेन्द्र का घेराव भी किया था। जिस पर तहसील क्षेत्र के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वसन दिया इसके बाबजूद भी आज तक बिजली की सप्लाई सुचारू ढंग से नही हो सकी। इस पर एसडीओ विधुत विभाग द्वारा बताया गया कि 33 केवी 5 एमवी के ट्रांसफार्मर अगर आ जायेगा तो क्षेत्रीय किसानों की अच्छी बिजली प्राप्त हो पायेगी लेकिन ट्रांसफार्मर को आये 15 दिन हो जाने के बाबजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुयी है औऱ किसान परेशान है। किसान कृष्णपाल कुँवरपुरा, मंगल सिंह, कुँवरपुरा, कृष्ण कुमार नारायण पुरा, ब्रजेंद्र नारायण पुरा, अवधेश धनौरा, आन्नदकुमार छानी खास, भगवती शरण मिश्रा हरीपुरा, मिथलेश मिश्रा हरीपुरा, विवेक हरीपुरा, आदि किसानो ने एसडीओ बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया।