प्रतिभाएं शहरी सुख सुविधाओं की मोहताज नहीं होती-पटेल
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-शहर के करमेर रोड़ हुल्की माता मंदिर के पास स्थित कृष्णा कम्प्यूटर क्लासेज का फीता काटकर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा विधिवत किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभा शहरी सुख सुविधाओं की मोहताज नहीं होती यह कृष्णा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट ने साबित कर दिखाया है। नर्सिंग संस्थान के क्षेत्र में विगत चार वर्षो से इस संस्थान ने जनपद का मान बढ़ाया इसमें छोटे-छोटे कस्बों के बच्चे स पूर्वोत्तम परिणाम लिस्ट में है। कृष्णा कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर के प्रबंधक स्वतंत्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह कोचिंग दिल्ली स्तरीय कोचिंग है। उन्होंने बताया कि अब जनपद के छात्रों को काम्पिटीशन की तैयारी के लिए दिल्ली जैसे शहर की ओर नहीं जाना पड़ेगा और ना ही अधिक रुपये खर्च करना पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि काम्पिटीशन के साथ विभिन्न पदों पर भी कोचिंग करायी जायेगी।इस मौके पर संस्थान के संचालक नागेन्द्र कुलश्रेष्ठ, राहुल द्विवेदी, दिलीप द्विवेदी, राजीव श्रीवास्तव, शिवदीन चौधरी, रमाकांत गुप्ता, रोहित विनायक, दीपक पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, प्रदीप निरंजन के अलावा छात्र-छात्राएं भी मौजूद रही।