उरई तहसीलदार पर लगाया आदेश के अवहेलना करने का आरोप
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- पटटे की जमीन दिलवायें जाने की मांग को लेकर कस्बा डकोर के दर्जनों दलित किसान आज सोमवार को मुख्यालय पहुंचे और तहसील गेट के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गये। किसानों ने आरोप लगाया कि उरई तहसीलदार न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे है।
तहसील गेट के सामने स्थित गांधी चबूतरा पर धरने पर बैठे कस्बा डकोर के दलित किसान मनोरे, कन्हैयालाल, मूलचन्द, बाबूलाल, कालीचरण, बच्ची लाल, सरदार, सबीना, प्रताप, बाबूराम, दयाराम, लालाराम, बाबू सिंह, छेदी लाल, जहीर, शिवचरन, राजादेवी आदि ने बताया कि 6 जनवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था जिसमें सर्वोच्च न्यायालय नई में विचाराधीन मुकदमे के सम्बंध में अवगत कराया था उक्त मामले की सम्पूर्ण जानकारी तहसीलदार उरई को है लेकिन इसके बावजूद भी तहसीलदार उक्त आदेश की अवहेलना कर रहे है। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के अनुपालन में अग्रिम आदेशों तक आदेशों का पालन न करते हुए तहसीलदार उरई ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने एवं मिली भगत करते हुए न्यायालय के आदेशों को ताक पर रखते हुए फर्जी तरीके से खतौनी में नाम दर्जकर अमल में ला दिया है जिससे हम लोगों को न्याय से वंचित किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि तहसीलदार द्वारा बनाई गयी खतौनियों को निरस्त किया जाये तथा विवाद जमीन की देखरेख शासन और प्रशासन की हो तथा तहसीलदार के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाये।