काले खां की मजार के मैदान पर हुआ टेनिस बॉल किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन
० फाइनल में सागर कलेक्शन ने बजरिया को 53 रन से हराया
उरई(जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):-खिलाड़ी की न कोई जाति होती है और न ही कोई धर्म। खिलाड़ी केवल खिलाड़ी होता है। वह केवल खेल भावना व जीतने के लिए खेलता है। खेल इसलिए आपसी भाईचारा बनाए रखने में मदद करते हैं। यह बात मंगलवार को बसपा के जिल कोषाध्यक्ष रफीउद्दीन पन्नू ने शहर के मोहल्ला पटेल नगर स्थ्ति काले खां की मजार के पास मैदान में टेनिस बॉल किक्रेट प्रतियोगिता के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही।
उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा मजबूत होता है। साथ ही स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। इसलिए लोगों को अपने बच्चों को खेलों के प्रति रुझान बढ़ाना चाहिए। वहीं फाइनल में खेले गए मुकाबले में सागर कलेक्शन की टीम ने पहले खेलते हुए 125 रन बनाए। जिसमें अस्सू गुर्जर ने सबसे अधिक 38 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाज करने उतरी बजरिया की पूरी टीम 62 रन पर आल आउट हो गई। जिसमें सारगर कलेक्टशन की टम के मुकेश ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। अस्सू गुर्जर को सबसे अधिक रन बनाने पर मेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरिज का पुरुस्कार सुबोध यादव को दिया गया। विजयी टीम को पुरुस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रफीउद्दीन पन्नू ने दिया। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को जफील ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं मैन आफ द सीरिज का पुरुस्कार अजमद आलम अंसारी ने सुबोध यादव को दिया। कार्यक्रम के आयोजक आफताब, परवेज खान, अबरार, मौनी खान, महताब, रोशन, राजा बाबू ने सभी का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अमजद आलम व जफीर मंसूरी रहे। इस दौरान सभासद हासिम, मुबीन, फैजान आदि लोग मौजूद रहे।