० गरीब और असहाय लोगों की मदद करने से मिलता है सबाब-यूसुफ अंसारी
उरई (जालौन)।(गोविन्द सिंह दाऊ) जनपद में आज रविवार को सर्दी पारा चढ़ने लगा है जिससे आम गरीब और असहाय लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। सबसे बड़ी समस्या सर्दी के दौर में उनके सामने खड़ी हो गयी है जिन गरीब और असहाय लोगों के पास तन ढ़कने के लिए कपड़े तक नहीं है। ऐसे गरीब और असहाय लोगों का सहारा बनकर खड़े दिखाई दिये जनपद जालौन में समाजसेवी के नाम से अलग पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने आज रविवार को अपने आवास मुहल्ला शिवपुरी (कबाड़ी मार्केट) में अपने सहयोगी हलीम अंसारी, अनवार अहमद, कवि एवं शायर शफीकुर्रहमान कश्फी सहित आदि लोगों के साथ मिलकर गरीब-असहाय लगभग आधा दर्जन लोगों को रजाई ओढाकर सर्दी से राहत पहुंचाने का काम कर दिखाया। इसी क्रम में सलमा निवासी कोंच ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि वह जालौन चुंगी के पास परिवार का भरण पोषण करने के लिए हर रोज मजदूरी करने के लिए जिला मुख्यालय उरई पर आती है और शाम को घर वापस चली जाती है। गरीब और असहाय महिला सलमा का कहना है कि उसे कोंच कस्बे में मजदूरी न मिलने के कारण मुख्यालय उर ई तक आना पड़ता है। उसके पांच बच्चे है पति अंधा है तथा सास-ससुर के पालन पोषण का भी बोझ भी उठाना पड़ता है। क्योंकि परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। इस लिए परिवार का भरणपोषण करने के लिए यहां कर मजदूरी करनी पड़ रही है।