उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):-शहर में स्थित महेंद्रा बैंकिंग कोचिंग द्वारा उरई ब्रांच बंद कर छात्रों की फीस हड़पने की शिकायत आज शुक्रवार को छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर उप जिलाधिकारी सदर से कर कार्यवाही की मांग की है।
छात्र सागर याज्ञिक, शिवान्शू याज्ञिक, संतोष राठौर, अनिल कुशवाहा आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर उप जिलाधिकारी सदर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हम सभी छात्र महेन्द्रा एजुकेशन प्रा. लि. की उरई ब्रांच में अध्ययन करते है तथा सभी ने बैंकिंग
एसएससी की तैयारी के लिए उनके लाइफ टाइम प्लान में रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें बैंकिंग हेतु 65 सौ रुपये एवं
एसएससी हेतु 6 हजार रुपये की फीस ली गयी थी परन्तु मार्च 2020 से कोविड-19 के तहत सारे कोचिंग एवं कालेज बंद हो गये। अब जब परिस्थितियां सामान्य हुई है तब भी महेन्द्रा कोंचिग द्वारा कोचिंग सेंटर नहीं खोला जा रहा है बल्कि उन्होंने उरई ब्रांच को ही बंद कर दिया गया है। छात्रों का कहना है कि
कई बार महेंद्रा के हेड आफिस में सम्पर्क किया परन्तु कोई जबाब नहीं मिला जिसकी बजह से छात्रों का भविष्य अंधकार मय है। छात्रों ने प्रशासन से महेंद्रा कोचिंग सेंटर के कर्ताधर्ताओं पर कार्यवाही की मांग की है।