उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- नगर पालिका परिषद उरई के नया पटेलनगर (चुरखी रोड़ बाईपास बार्ड नम्बर-4 ) के रहने वाले रमेशचंद्र, प्रताप, करन सिंह, राजा, सुरेश, मिथुन, लाखनसिंह, राघवेंद्र सिंह, मुन्ना लाल व भारत सिंह आदि ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि मोहल्ले में कच्ची सड़क होने के कारण उसमें पानी भरा रहता है जिससे लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना उठाना पड़ता है तथा स्कूल पढ़ने के लिए जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ में गिरकर चुटहिल होते रहते है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि रामबहादुर के मकान से अर्जुन के मकान तक सड़क पूरी तरह जर्जर और कीचड़ युक्त पड़ी है जिसके आसपास गंदगी भी जमा पड़ी है। मुहल्ले के लोगों प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका परिषद को आदेशित कर सड़क निर्माण करवाई जाये जिससे लोगों की समस्या हल हो सके।