उरई (जालौन)(गोविन्द सिंह दाऊ):-नेहरू युवा केंद्र, उरई के कार्यालय में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के सभी स्वयंसेवियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री रवि दत्त शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी स्वयंसेवियों व युवा मण्डल के सदस्यों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बनाये रखने की शपथ दिलाई। जिला युवा अधिकारी रविदत्त ने कहा कि स्वामी विवेकानद जी हम सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा के श्रोत थे और हम सभी को उनके पद चिन्हों व उनके आदर्शों पर चलकर उन्हीं की तरह देश की प्रगति में अपना योगदान देना है और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर लेखाकार श्री अरविन्द कुमार संज्ञा , प्रमोद रिछारिया , अभिलाष शर्मा, श्याममोहन, दीक्षा रिछारिया, भारत ठाकुर, गायत्री,नम्रता शर्मा, आलोक , शिवम् स्वयंसेवी एवं युवा मण्डल सदस्य भी उपस्थित रहे।