आजादी की लड़ाई में नई उर्जा दी थी सुभाषचंद्र बोस ने
उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- पतंजलि युवा भारत जनपद जालौन के तत्वाधान में आज पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास नेता जी पार्क तिराहा उरई में पतंजलि के पांचों संगठनों द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र की जयंती को धूमधाम के साथ मनाया गया सबसे पहले नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिला प्रभारी मुकेश पाल मुसमरिया ने की तथा संचालन योग गुरु प्रेमनारायण शर्मा ने किया। जिला प्रभारी मुकेश पाल मुसमरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सुभाषचंद्र नेता जी का नारा था तुम मुझे खून दोगें मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जयहिंद जैसे नारो से आजादी की लड़ाई को नई उर्जा देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारत के उन.महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है सरकार ने नेताजी के जन्म दिन को पराक्रम दिन के तौर पर मनाने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए नेताजी ने 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिन्द सरकार की स्थापना करते हुए हिन्द फौज का गठन किया तथा 1921 से 1941 के दौरान पूरे स्वाराज के लिए कई बार जेल भी गये थे उनका मानना था कि अहिंसा के जरिये स्वतंत्रता नहीं पायी जा सकती है।इस मौके. पर पतंजलि के सभी प्रभारियों एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे एवं स्वादेशी को अपनाने व गांव-गांव योग से स्वास्थ भारत का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रामपाल सिंह,डा. प्रेमनारायण वर्मा, बृजेश राजपूत, भूप सिंह, मनीराम वर्मा, राजा भईया, बादाम सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार दोहरे, शिवकुमार सिंह, सुखदेव पाल सभासद, प्रदीप चौहान सहित आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।