उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ) डकोर थाना क्षेत्र के अंर्तगत उरई से कुसमीलिया की ओर तेज रफ्तार जा रही पिकअप में ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से पिकअप का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डकोर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डकोर कोतवाली पुलिस ने घायल ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया जहां पर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक पिकअप चालक का नाम जशवंत पुत्र हरदास अहिरवार निवासी थाना व कस्बा आटा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।