किसान विरोधी बिल वापस लेने की उठाई मांग
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर तहसील गेट के बाहर धरना दिया बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रशासन को सौपा।
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जमुनादास बौद्ध के नेतृत्व में भूपसिंह यादव, एल. आर. अटल, धर्मेंद्र कुमार, नाथूराम बौद्ध भारत मुक्ति मोर्चा, श्रीराम चौधरी, देशराज सिंह जिलाध्यक्ष बहुजन मुक्ति मोर्चा, इंद्रपाल सिंह, देवेश कुमार वर्मा, आर. वी. कुशवाहा आदि ने किसान विरोधी कानून को वापस लिए जाने एवं किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में तहसील गेट के बाहर धरना देकर केंद्र की सरकार का जमकर विरोध किया। धरना के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को मेंट किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसान विरोध में पारित तीन काला कानून जो महामारी के दौरान बगैर किसानों की सहमति से केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये है उन्हें वापस लिया जाये तथा किसान के उत्पादित मालों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीददारी करने वाले ब्यापारियों पर 3/7 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाये लोकसभा में ऐसा कानून बनवाया जाये तथा ईवीएम मशीन पर बैन लगाया जाये तथा देश में वैलेट पेपर से चुनाव हो आदि मांगों शामिल किया गया है।