आयोजकों द्वारा नहीं रखा गया सरकार की गाइड लाइन का ध्यान
मनाया गया शिक्षक दिवस के रूप में
० जमुना पैलेस जालौन बाईपास पर मनाया गया कार्यक्रम
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के रूप में जालौन रोड़ जमुना पैलेस में रखा गया जिसमें कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जमकर शासन की गाइड लाइन धज्जियां तो उड़ाई ही गयी साथ ही कोविड-19 महामारी का ख्याल भी नहीं रखा गया। यहीं कारण रहा कि कार्यक्रम में शामिल होने आये अतिथि भी मात्र औपचारिकता निभा कर ही चले गये। जिसकी बजह से
ना तो शिक्षक गोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक हो पाया ना ही सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करने में मात्र औपचारिकता ही निभा कर निपटा दिया गया। जिसमें महात्वपूर्ण भूमिका संगठन के जिलाध्यक्ष की लोग मानकर चल रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र चौधरी जिलाध्यक्ष ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डा. वि. पी. अशोक आईपीएस एवं दिनेश कुमार विद्रोही प्रदेश अध्यक्ष तथा अति अतिवृष्टि अतिथि के रुप में डा. डी. आर. राहुल प्राचार्य पीजी कालेज दतिया, उर्मिला सोनकर खाबरी पूर्व सचिव एससी-एसटी आयोग उ. प्र. शासन लखनऊ जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप रामगोपाल वर्मा खण्ड विकास अधिकारी डकोर, आनंद भूषण खण्ड शिक्षा अधिकारी कदौरा, अमरजू लाल गौतम पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र ने किया।