संस्थान 16 बच्चों को निशुल्क शिक्षा ग्रहण करा रहा
उरई (जालौन)(गोविंद सिंह दाऊ):- सेठ एमआर जैपुरिआ स्कूल जिसकी प्रदेश और देश में विभिन्न शाखाएं है। जिसमें शाखा उरई कालपी रोड़ के ग्राम रगौली में स्थापित है।इस शाखा को सीबीएससी की मान्यता प्राप्त हो गयी है। पत्रकार वार्ता के दौरान कालेज की उपाध्यक्ष (उप चैयरमेन) वीना ने बताया कि जैपुरिआ स्कूल वर्ष 2018 में प्रारंभ हुआ था जो जो कि जैपुरिआ संस्था की शिक्षा प्रणाली का पूर्णरूप से अनुसरण करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करते हुए उनके सर्वांगीण विकास की ओर तत्पर रहा है। उन्होंने बताया कि लाकडाउन की अवधि के दौरान भी बच्चों को वीडियोस और आनलाइन माध्यमों से शिक्षा प्रदान की है इसके अतिरिक्त यहां बच्चों ने विभिन्न एक्टिविटीज और प्रतियोगिताएं जैसे समर कैंप और जैपुरिआ कारपोरेट आफिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जैसे क्रेसेंडो में भी भाग लिया है। जहां बच्चों ने कला और शिक्षा के स्तर पर अपना हुनर दिखाया है यहां पर बच्चों ने पढ़ाई के अतिरिक्त खेल, कूद, ब्यायाम और संगीत का भी प्रशिक्षण आनलाइन प्राप्त किया है।इस मौके पर सेठ एम आर जैपुरिआ स्कूल उरई के निर्देशक विकास हैदर व स्कूल के प्रिंसिपल शांतिमोय दत्ता ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि अब हम अपने उद्देश्य को जिसके तहत उरई शहर में बेहतर शिक्षा प्रदान करना चाहते थे जो सुचारु रूप से पूरा कर पायेंगे और आने वाले समय में हमारे स्कूल के छात्र और छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में अपने समाज और उरई शहर का नाम रोशन करते हुए एक सफल कैरियर की ओर अग्रसर होगें। उन्होंने बताया कि विद्यालय को पूरी तरह सुरक्षित बनाने की सारी ब्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने बताया हमारा संस्थान 16 बच्चों को निशुल्क शिक्षा ग्रहण करवा रहा है जिनके माता-पिता फीस देने में अस्मर्थ है। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप सेठ एमआर जैपुरिआ स्कूल के डायरेक्टर आशिक सुपर के अलावा अन्य विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।