डीवीसी में डीआईओएस भगवत पटेल ने किया मूर्ति का अनावरण
उरई (जालौन)(गोविंद दाऊ):- जनपद जालौन में शिक्षा की अलख जगाने वाले एवं दयानंद इंटर कालेज के संस्थापक बाबू रमाशंकर सक्सेना की मूर्ति का अनावरण विद्यालय परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगणोंं व कर्मचारियों के अलावा कालेज संस्थापक स्व. बाबू रमाशंकर सक्सेना के परिवार के लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण पाण्डेय, शरद कुमार श्रीवास्तव, डा. रवि अग्रवाल प्रधानाचार्य गांधी इंटर कालेज उरई, ब्यापारी नेता डा. दिलीप सेठ, डा. महेश द्विवेदी सर, विनोद अहिरवार सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।