उरई (जालौन)(गोविन्द सिंह दाऊ):- उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मण्डल जनपद जालौन जिला इकाई एवं शहर इकाई की नवीन कार्यकारणी की घोषणा एवं नव वर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम शहर के राठरोड स्थित न्यू मंगलम गेस्ट हाउस में 24 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 01आयोजित किया जायेगा। जिसमें संगठन के मण्डलीय प्रभारी महेंद्र जैन मयूर ललितपुर एवं जनपद के चुनाव प्रभारी एवं के. जी. अग्रवाल राठ (हमीरपुर) उपस्थित रहेंगे। उक्त बात की जानकारी वरिष्ठ युवा ब्यापारी नेता संतोष गुप्ता ने दी है।