उरई (जालौन)। जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम अकोडी़ के पास तेजगति से जा रही मारुति बैन यूपी 77 डब्लू-9237 के चालक ने पीछे से ट्रैक्टर की ट्राली में टक्कर मार दी जिससे मारुति बैन में सवार अध्यापक एवं चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।

घायल अध्यापकों में मानसिंह दोहरे सहायक अध्यापक, राजेन्द्र वर्मा प्रधानाध्यापक, दोनों जूनियर हाईस्कूल मडैया अंगदैला, बलराम प्रजापति प्राईमरी पाठशाला मुल्लें का पुरा, शैलेन्द्र सिंह प्राइमरी पाठशाला, लक्ष्मनपुरा बेड़, महेश दत्त मिश्रा प्राइमरी पाठशाला रिठौरा के अलावा बैन का डाईबर राहुल सभी को गभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है मौके पर रास्ते से गुजर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगढ़ नेत्रपाल सिंह ने सभी घायलों को अपने निजी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज ले जाकर उपचार के लिए भर्ती करवाया है।