[ad_1]

Anil Dujana wanted to instill fear in people like 70s criminal Sundar Singh

सुंदर सिंह और अनिल दुजाना(फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दादरी के दुजाना गांव में कभी सुंदर सिंह के नाम का दबदबा था। 70 से 80 के दशक में दिल्ली तक उसके नाम का डंका बजता था। घोड़े पर चलता था और फिल्मी अंदाज में वारदात करता था। किसी बात पर संजय गांधी से उसका विवाद हो गया था जिसके बाद उसने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को संदेश भेजकर संजय को एक सप्ताह में जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि बाद में पुलिस मुठभेड़ में सुंदर मारा गया। अनिल दुजाना शुरू से सुंदर सिंह की तरह बनना चाहता था। इसीलिए उसने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया और जब भी कोई हत्या करता तो वहां पर उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेता था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *